जगदलपुर, 4 दिसम्बर। सुकमा मुख्यालय से 10 किमी दूर डुरकागुड़ा के जंगल में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव को देखा गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई, वहीं शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए सुकमा कोतवाली प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि 10 किमी दूर डुरकागुड़ा के जंगल में बुधवार की सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव देखा गया है। शव को देखने से ऐसा प्रतीक हो रहा है कि शव भी 10 दिन पुराना है, फिलहाल मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है, वहीं शव को देखने से ऐसा लग रहा है की शायद किसी जानवर द्वारा हमला किया गया है, फिलहाल अभी शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, वही पीएम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
वहीं सुकमा में मिली युवती के शव का भी शिनाख्त नहीं हो पाया है, युवती के शव को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेज दिया गया है, वहीं पुलिस लगातार आसपास के क्षेत्रों में युवती के परिजनों के बारे में पातसाजी करने में जुटी हुई है।