‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
फरसगांव/विश्रामपुरी, 4 दिसंबर। जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केरागांव में तीन दिवसीय शारीरिक, बौद्धिक, संस्कृतिक क्रिड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक आयोजन किया गया जिसका समापन समारोह का आयोजन 2 दिसम्बर दिन सोमवार को किया गया जिसमें तीन संकुल से हरवेल, बालेंगा, बासकोट से 15 प्राथमिक और 9 माध्यमिक शाला से लगभग तीन सौ से अधिक बालक-बालिकाएं शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य महातारी एवं विध्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला निबंध, तात्कालिक भाषण, प्रश्नोत्तरी, कबड्डी खो-खो व्हालीबाल मेंढक़ दौड़ रिले रेस रस्सी खींच आलू दौड़, जैसे सभी लोगों ने शानदार प्रदर्शन किया और हजारों के दर्शक आस-पड़ोस के ग्राम के लोग शामिल हुए, जिसमें एकल नृत्य में मां शाला हरवेल द्वितीय स्थान मां शाला डिहीपारा, सामुहिक नृत्य में मां शाला राहटीपारा द्वितीय स्थान मां शाला तराईबेडा, चित्रकला प्रतियोगिता में उर्वशी मरकाम मां शाला राहटीपारा द्वितीय स्थान मां शाला बालेंगा, निबंध प्रतियोगिता में कु पुर्णिमा मां शाला डिहीपारा, द्वितीय स्थान प्रार्ची मां शाला हरवेल, मां वर्ग बालक कबड्डी प्रथम मां शाला राहटीपारा द्वितीय मां शाला उइकापारा, बालिका प्रथम मां शाला राहटीपारा द्वितीय स्थान मां शाला तराईबेडा, बालक खो-खो प्रथम मां शाला कुल्दाडिही, द्वितीय स्थान मां शाला बालेगा, बालिका प्रथम मां शाला हरवेल, द्वितीय मां शाला कुल्दाडिही, लंबी कुद बालिका प्रथम स्थान मां शाला पीढापाल निकिता, द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला डोंगरीपारा कु राधा, बालक वर्ग बालक आश्रम हरवेल शिवम, द्वितीय स्थान प्रा शाला कुल्दाडिही करण, प्राथमिक वर्ग बालक खो-खो प्रथम स्थान प्रा बालक आश्रम हरवेल, द्वितीय स्थान प्रा शाला पातरीपारा 80 मीटर दौड़ प्रथम चमन कुमार प्राथमिक शाला बालेंगा, द्वितीय स्थान श्रवण कुमार बालक आश्रम हरवेल, प्राथमिक वर्ग बालिका प्रथम लक्ष्मी शोरी प्रा शाला बाजार पारा, द्वितीय स्थान उग्रेश मरकाम मां शाला हरवेल तत्पश्चात उद्बोधन में मुख्य अतिथि देवचंद मातलाम ने कहा कि सभी ने इस खेल में शानदार प्रदर्शन किया आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे पढ़ाई के साथ साथ खेलना भी जरूरी है, असफलता से ही सफलता मिलती है।