‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 दिसंबर। विंध्यवासिनी मंदिर क्षेत्र में धारदार चाकू लहराकर लोगों को धमकाते बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। जुलूस भी निकाला। न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा है। कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि मंगलवार को पुलिस और सायबर की टीम शहर में पेट्रोलिंग कर रही थी।
सूचना मिली कि एक बदमाश विंध्यवासिनी मंदिर स्थित गौशाला मैदान के पास चाकू लहरा कर लोगों को धमका रहा है। पुलिस टीम पहुंची और बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास से चाकू को बरामद किया। हिरासत में लेकर थाने लाए। आरोपी अभय यादव (19) बांसपारा दुर्गा मंदिर के पीछे निवासी के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत एफआईआर की। कोर्ट में पेश करने से पहले चाकूबाज बदमाश की जुलूस भी निकाला। फिर न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमांड पर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अभय के खिलाफ बीते साल भी एक मामला दर्ज था।
एआरआई को हथियार दिखाकर धमकाने वाले आरोपी गिरफ्तार
साल्हेवार पारा वार्ड के रोकडिय़ा चौक में एक बदमाश ने तलवारनुमा हथियार दिखाकर नगर निगम धमतरी के सहायक राजस्व अधिकारी (एआरआई) को धमकाया। हथियार से हाथ में हल्की चोट आई। इसकी शिकायत घटना से आक्रोशित निगम के सहायक राजस्व अधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर की, तो पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और बदमाश रवि दीप को गिरफ्तार किया। उसके पास से हथियार बरामद हुआ है।
बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि मंगलवार को शाम 4.30 बजे जालमपुर निवासी बदमाश रवि दीप (29) पिता संदीप दीप तलवारनुमा हथियार लहराते लोगों को धमका रहा था। रास्ते में गुजरने वाले काफी भयभीत रहे। इस बीच नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी कन्हैया मंडावी बस्ती में टैक्स वसूली कर निगम लौटने गुजर रहे थे। उसे रोका और मारने की धमकी देकर हथियार दिखाया। कन्हैया के कंधे पर खरोच आई। पुलिस ने आरोपी रवि दीप के खिलाफ धारा 115(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर किया।
इधर, घटना से आक्रोशित निगम कर्मचारी कोतवाली पहुंचे। बदमाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान तरूण गजेंद्र, कामता चौबे, देवेश चंदेल, सुनील सालुंके, पंचराम सिन्हा, दीपक पांडेय, सत्यम नाडेम, खिलेश्वर साहू, मंगलू निर्मलकर के अलावा निगम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।