‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 दिसंबर। ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव की शुरुआत मंगलवार को धमतरी से हुई। धमतरी ब्लॉक का कार्यक्रम रूद्री स्थित पंचायत भवन के सामने हुआ। युवा उत्सव में 13 विधाओं में करीब 163 युवाओं ने सामूहिक लोकनृत्य, कविता लेखन, चित्रकला, भाषण, विज्ञान मेला में शानदार प्रस्तुति दी।
युवाओं की प्रस्तुति को देखकर ग्रामीणों ने खूब सराहना की। 4 दिसंबर को कुरूद और 5 दिसंबर को मगरलोड में युवा उत्सव मनाया जाएगा। सामूहिक लोकनृत्य में वेदप्रकाश सिन्हा व साथी प्रथम, साक्षी व साथी द्वितीय स्थान पर रहे। एकल गीत में प्रथम पूनम साहू, द्वितीय धनेन्द्र कुमार, सामूहिक लोकगी में प्रथम धनेन्द्र व साथी, द्वितीय बाल गृह के प्रतिभागी, चित्रकला में प्रथम विकास साहू, द्वितीय कृति साहू, कविता लेखन में अंकित ध्रुव प्रथम और सोमेश्वर प्रसाद गंजीर द्वितीय स्थान पर रहे। कहानी लेखन में प्रथम मधुराज सिन्हा, द्वितीय सोमेश्वर प्रसाद गंजीर, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में सोमेश्वर प्रसाद गंजीर प्रथम और पल्लवी जायसवाल द्वितीय, विज्ञान मेला एकल में प्रथम प्रिया ढीमर, द्वितीय जयप्रकाश, विज्ञान मेला समूह में टेसला ग्रुप नूतन स्कूल प्रथम और बबीता एंड ग्रुप शासकीय कन्या उमावि धमतरी द्वितीय स्थान पर रहे। कृषि उत्पाद में प्रथम देवप्रसाद नेताम, द्वितीय हिमांशु साहू, हस्तशिल्प में प्रथम रेवती निषाद ने हासिल किया।
अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया रूद्री में आयोजित युवा उत्सव में अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा थे। उन्होंने कहा कि यह आपके अंदर छुपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अच्छा अवसर है। इससे ना केवल जिला, राज्य बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आपकी पहचान बनेगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रंजना साहू, जिला पंचायत सदस्य जागेन्द्र साहू, खूबलाल ध्रुव, सरपंच अनिता यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली विद्यार्थी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।