बस्तर

नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारी शुरू
04-Dec-2024 1:25 PM
नगरीय निकाय चुनाव  के लिए तैयारी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 दिसम्बर।
नगरीय निकायों के निर्वाचन की तैयारियों के तहत  कलेक्टर हरिस एस और पुलिस अधीक्षकशलभ सिन्हा ने धरमपुरा  स्थित मॉडल कॉलेज का निरीक्षण किया। 

मॉडल कॉलेज को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण-संग्रहण केन्द्र, मतगणना के लिए उपयोग करने हेतु जायजा लिया गया। उन्होंने कॉलेज के विभिन्न कक्षों का जिनका उपयोग विधान सभा और लोकसभा निर्वाचन के दौरान किए गए कक्षों का अवलोकन किया । कलेक्टर ने नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करने पर जोर दिया । 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल, आयुक्त नगर निगम निर्भय साहू, उप निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा, एसडीएम  जगदलपुर भरत कौशिक, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news