‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 दिसंंबर। एनएसयूआई के राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई ने छत्तीसगढ़ में संगठन के मजबूती के लिए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई, जिसमें सरगुजा जिला में आशीष जायसवाल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं छात्रों के मुद्दे को उठाने के लिए निर्देश दिया गया है।
आशीष से इस नियुक्ति के लिए पूर्व डिप्टी सीएम टी एस बाबा, आदि बाबा, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे का धन्यवाद किया है।
आशीष ने बताया कि सरगुजा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष बनाने के लिए प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, जिला पंचायत सरगुजा के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव व सरगुजा जिला के सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन तथा एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी को बहुत-बहुत आभार करता हूं और विश्वास दिलाता हूं जो जवाबदारी आप लोगों ने मुझे दी है उसको पूरा करने का प्रयास हमेशा करूंगा।
सरगुजा के छात्रों के हित के लिए जो भी लड़ाई लडऩे पड़ेगी, पूरे बुलंद हौसले के साथ उनके हित में लिए लड़ाई लडऩे के लिए सदैव तैयार रहूंगा।