‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। न्यू राजेन्द्र नगर इलाके में बेटी से बात करने से मना करने पर युवक ने जान से मारने की धमकी देकर किसी धारदार चीज से हमला कर चोट पहुंचाया। पुलिस ने सुन्दर यादव की रिपोर्ट पर शुभम ,पिंकी और उसकी मां के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) अपराध दर्ज कर लिया है।
सुन्दर यादव ने पुलिस को बताया कि वह न्यु राजेंद्र नगर में रहता है। उसकी लडक़ी का मोहल्ले के शुभम यादव के साथ बीतचीत था। इस बात की जानकारी होने पर सुनदर यादव शुभम यादव के घर पर गया था। वहां पर इस बात को लेकर शुभम, पिंकी और उसकी मां से बहस हो गया। इस दौरान पिंकी और उसकी मां ने सुन्दर यादव के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। कल शाम युवती ये बात न करने की बात से नाराज शुभम ने सुन्दर यादव पर किसी धारदार चीज से हमला कर दी। इस हमले से सुनदर यादव को गंभीर चोट आई। जिसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत पर शुभम, पिंकी और उसकी मां के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) अपराध दर्ज कर किया है।
पुरानी बस्ती इलाके में कल रात किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। ठेले में एग रोल खाने गए को मोहल्ले के युवक ने जबरन गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और ईट से हमला कर चोट पहुंचाया।
अमीत देवांगन ने रात थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल शाम को वह भाठागांव चौक के पास सुरेश धुरी के मोमोज एवं एग रोल दुकान के सामने एग रोल खाने बैठा था करीबन रात्रि 7 बजे देवेन्द्र ताम्रकर निवासी प्रोफेसर कालोनी का आया व पुरानी विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं ईट के टुकडे से मारकर चोट पहुंचा
उधर मुजगहन इलाके के ग्राम खिलोरा में बाड़ी में पड़े गोबर को हटाने की बात पर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। रविवार को गांव के गोपाल पटेल और शरद पटेल ,फानेश्वर पटेल घर आकर कृष्णा पाल और उसकी मां दयाबती पाल के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। मामले में पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना में पूछताछ कर आरोपी पक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
इधर शुभांगी वर्मा ने विधान सभा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मांढर में रहती है। शाम 6 बजे पड़ोसी हेमंत शर्मा मेरी छोटी बहन खुशबू वर्मा के साथ गाली गलौज कर रहा था। जिसे मना करने पर हुमंत शर्मा ने गाली गलौज कर हाथ को मरोडक़र मुक्के से मारपीट की। विरोध करने पर अपने पास रखे सब्जी काटने के चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी कके खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।