‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर। नगर निगम में नवगठित कर्मचारी एकता संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने सोमवार को महापौर एजाज ढेबर से मिलकर अपनी मांगों पर चर्चा की। वे 2004 के बाद नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिएओपीएस लागू करने, इलाज 25 लाख तक कैशलेस सुविधा प्रदान सभी पात्रों को समय-समय पर पदोन्नति एवं समयमान वेतनमान, उच्चतर शिक्षा ग्रहण एवं अन्य परीक्षा शामिल होने की अनुमति देने की मांग की।
इसी तरह से मृत कार्मिकों के पात्र आश्रितों को शीघ्र ही अनुकम्पा नियुक्ति कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार एवं वेतन रोकन की धमकी पर तत्काल रोक, ठेका पद्धति समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मियों को सीधे निकाय के माध्यम से वेतन भुगतान और श्रम सम्मान राशि का भुगतान किया जावें। महापौर ने उन्हें आश्वासन दिया।
2017 के बाद से निगम कर्मचारी संगठन का गठन नहीं हो पाया था। हाल में नए सिरे से कार्यकारिणी गठित कर जोन स्तर तक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, और एक बार फिर निगम में कर्मचारी नेता सक्रिय हो गए।