रायपुर, 3 दिसंबर। कांग्रेस ने मंगलवार से प्रदेश में धान खरीदी केंद्र चलो अभियान शुरू किया। को लेकर धरसींवा,सांकरा ब्लॉक के खरीदी केंद्रों में किसानों को हो रही परेशानियों का जायजा लिया । किसानों ने उन्हे बताया कि टोकन काटने में दिक्कत,अधिक धान तौल, बारदाना की दिक्कत और धान को मंडी से उठाया नहीं जा रहा है । इस दौरान पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय के साथ छाया वर्मा, पंकज शर्मा, उद्धव राम वर्मा, अनिता शर्मा,पप्पू,बंजारे,शैलेश नीतिन द्विवेदी भी रहे। पूर्व विधायकों ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में टोकन नहीं कट रहा है।किसानों से सूखत के नाम पर अधिक धान लिया जा रहा है। केंद्रों से एक बार भी उठाव नहीं किया गया है।खरीदी केंद्र को दिया गया आंकड़ा पूरा नहीं हो पा रह है।