राजनांदगांव

कर्मा भवन का मेयर ने किया लोकार्पण
03-Dec-2024 3:22 PM
कर्मा भवन का मेयर ने किया लोकार्पण

चिखली में पार्षद निधि से हुआ कर्मा भवन का निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 दिसंबर।
वार्ड विकास की कड़ी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 05 चिखली में पार्षद निधि अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से कर्मा भवन का निर्माण किया गया है। जिसका महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में फीता काटकर पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज के जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने की। इस अवसर पर सुदेश देशमुख, मधुकर वंजारी, सिद्धार्थ डोंगरे समेत अन्य लोग शामिल थे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि साहू समाज की मांग पर चिखली में पार्षद निधि से कर्मा भवन का निर्माण किया गया। चिखली साहू समाज द्वारा छोटे-मोटे आयोजन अब इस भवन में किए जाएंगे। साहू समाज बहुत वृहद समाज है, आज साहू समाज के लोग उच्च शिक्षा प्राप्त कर चाहे राजनीति हो, चाहे शासकीय हो बड़े-बड़े पद में आसीन है। साहू समाज के जिला इकाई द्वारा बड़े-बड़े आयोजन किए जाते हैं। जिनमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग तथा रक्तदान शिविर अनुकरणीय कार्य है।

जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने समाज की ओर से महापौर श्रीमती देशमुख का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महापौर का समाज के काम में हरदम सहयोग मिलता है। लोकार्पण के पूर्व समाज के भागीरथी साहू, संतोष साहू, सुमिरन साहू, अमृतलाल साहू, दिलीप साहू, श्यामसुंदर साहू, मनहरण साहू, मनोज साहू, संजय साहू, आनंद साहू, जगन्नाथ साहू, राहुल साहू, श्रीमती मिथलेश साहू, प्रिया साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात महापौर ने विधिवत भवन का लोकार्पण किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news