रायपुर

30 मेडिकल दुकानों में दबिश
03-Dec-2024 2:23 PM
30 मेडिकल दुकानों में दबिश

रायपुर, 3 दिसंबर। विधान सभा सत्र आते ही औषधि विभाग एक बार फिर नशीली दवाओं और नकली दवा बेचने वाले मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को औषधि एवं  पुलिस के  50 अधिकारियों के 11 संयुक्त टीमों ने सोमवार को 30 मेडिकल स्टोर्स में नशीली दवाओं को लेकर  छापामार कार्यवाही की। इनमें  माना, खरोरा, बिरगांव, हीरापुर, संतोषी नगर, रायपुरा, कबीरनगर, टिकरापारा, दुकानें शामिल हैं। छापामार कार्यवाही में टेस्ट परचेस किया गया। रायपुरा स्थित जय दुर्गा मेडिकल स्टोर्स में बिना प्रिस्किपशन के नारकोटिक्स दवाएं बेची जा रही थी। इनमें  दिनेश मेडिकल स्टोर्स, चंगोराभांटा  श्री मेडिकल स्टोर्स, खरोरा  गुजरात मेडिकल स्टोर्स, खरोरा  जय दुर्गा मेडिकल स्टोर्स, रायपुरा में नारकोटिक्स दवाएं बरामद की गयी है।

इन दवाओं से संबंधित बिल बिल्टी और अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर  इन मेडिकल स्टोर्स के विरूद्ध औषधि से संबंधित कानूनों के तहत? कार्यवाही की जा रही है। अन्य दुकानों में औषधि नियमावली की अनियमित्ता पाई गई जिन्हे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने  नोटिस देकर कार्यवाही की जाएगी।

औषधि विभाग का दावा है कि  विगत 6 माह में रायपुर जिले के  52 मेडिकल दुकानों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया। इनमें से 33 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस  निलंबित तथा 05 मेडिकल दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए गए ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news