‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम और बढ़ते हुए महतारी शक्ति ऋण योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नगरी नगर के पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ की सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बलजीत छाबड़ा ने नगरी नगर पंचायत की समस्त महिलाओं से अपील की है कि जिनका खाता छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में है व जिनका महतारी वंदन योजना की राशि उसमें जमा होती है उन्हें बगैर औपचारिकता के स्वरोजगार हेतु 25 हजार तक का ऋण मिलेगा। जिससे महिलाओं को स्वावलंबी बनने में व आर्थिक रूप से सुदृढ होने में सहायता मिलेगी।
श्री छाबड़ा ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को समर्पित है और इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को 25 हजार तक की राशि प्रदान की जाएगा, जो उन्हें अपने व्यवसाय या अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में मदद करेगा इस पहल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाने का लक्ष्य है ताकि वह अपने परिवार और समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी और भाजपा ने चुनाव पूर्व छत्तीसगढ़ की महिलाओं से जो वादा किया था, महिलाओं से आह्वान किया कि इस योजना का लाभ उठाये व सशक्त महिला सशक्त भारत का मार्ग प्रशस्त करे।