‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 दिसंबर। शासकीय कुर्मीपारा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठिका कामिनी चंद्राकर ने अपने पुत्र शौर्य चन्द्राकर के जन्म दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं व समस्त अध्यापकों के लिये न्यौता भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था की पूर्व प्रधान पाठिका आर. गुरुदत्ता, संकुल समन्वयक सुरेन्द्र चंद्राकर, डाइट के व्याख्याता टेकराम सेन, शिक्षिका योगिता चंद्राकर, टेकेश्वरी साहू सहित डाइट प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक व छात्र-छात्राओं ने न्यौता भोज का आनंद लिया।