रायपुर

निकाय-पंचायत चुनाव एक फेस में होंगे-शर्मा, सक्रिय सदस्य को ही टिकट- साय
02-Dec-2024 9:03 PM
निकाय-पंचायत चुनाव एक फेस में होंगे-शर्मा, सक्रिय सदस्य को ही टिकट- साय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 दिसंबर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि  नगरीय निकाय और  पंचायत चुनाव एक साथ होंगे।  जिलों में चुनाव एक फेस में हो, नतीजे एक साथ आएँ, इसका प्रयास होगा।

 प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि आने वाले चुनाव के हमारे प्रत्याशी सक्रिय सदस्य हों, इसे सुनिश्चित करना है। हमारे बूथ के चुनाव, मंडल के चुनाव, जिलों के चुनाव की प्रकिया समय पर पूरी हो तो हम पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में बेहतर सहभागिता दे सकेंगे।

नगरीय निकाय चुनाव में प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि  मतदाता सूची के विषयों पर चर्चा करते हुए सभी के सुझाव भी मांगे।

पंचायत चुनाव के प्रभारी  पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने कहा यह चुनाव हम पूरी एकजुटता से लड़ेंगे। चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने विस्तार से चर्चा की। तत्पश्चात बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने बारी-बारी अपने विचार भी रखे।

संभाग स्तर की बैठकों के पहले दिन शनिवार कोक बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग की बैठक सम्पन्न हुई। रविवार को दूसरे दिन रायपुर और दुर्ग संभाग की बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक गजेंद्र पटेल , पूर्व स्पीकर अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक  राजेश मूणत, मोती साहू,सुनील सोनी व सम्पत अग्रवाल, गजेंद्र यादव ,अनुज शर्मा ,ललित चंद्राकर,सुशांत शुक्ला  प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, महामंत्री संजय श्रीवास्तव व जगदीश (रामू) रोहरा, रामजी भारती , भरत वर्मा  नरेश गुप्ता, अंजय शुक्ला सहित  कोर ग्रुपप समेत सभी पदाधिकारी? उपस्थित रहे।

संभाग प्रभारियों और महामंत्रियों की बैठक भी ली

भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने बाद में संभाग प्रभारियों और प्रदेश महामंत्रियों की बैठक लेकर दलीय गतिविधियों की समीक्षा की और आगामी नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मार्गदर्शन किया। श्री शिवप्रकाश ने कहा कि आगामी दोनों चुनावों में हम पूरे आत्मविश्वास के साथ  सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता-जनार्दन तक पहुँचें और पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराने के इस अवसर को अपना लक्ष्य बनाएँ। इस बैठक में सभी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जगदीश (रामू) रोहरा, रामजी भारती व भरतलाल वर्मा और सभी संभाग प्रभारी सौरभ सिंह (रायपुर), रजनीश सिंह (बस्तर), भूपेन्द्र सिंह सवन्नी (दुर्ग), अनुराग सिंहदेव (बिलासपुर) और राजा पांडेय (सरगुजा) मौजूद रहे।

सरकार कन्फ्यूज्ड-बैज

दूसरी ओर, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने निकाय चुनाव को लेकर सरकार पर भ्रमित होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव प्रक्रिया को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं। वह फैसला नहीं कर पा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news