रायपुर

कल शाम रमन से भेंट के बाद सीएम की सुबह डेका से वन टू वन
02-Dec-2024 9:03 PM
कल शाम रमन से भेंट के बाद सीएम की सुबह डेका से वन टू वन

एक-दूसरे के दिल्ली दौरे को शेयर किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 दिसंबर। असम राज्य के स्थापना दिवस पर राज्यपाल  रमेन डेका से राज भवन में मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने सौजन्य भेंट की। साय ने उन्हे बधाई दी । डेका असम के मूल निवासी हैं। करीब आधे घंटे की इस मुलाकात में उन्होंने  राज्य के हित से  जुड़े विषयों पर चर्चा की। दोनों ने अकेले ही रूबरू रहे।  इस दौरान न तो दोनों के सचिव या अन्य कोई भी अफसर चर्चा में शामिल नहीं रहे। हाल में राज्यपाल डेका ने दिल्ली प्रवास में केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री, सीआर पाटिल और सीएम साय ने नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की थी। 

दोनों ने अपनी मुलाकातों का फीडबैक एक दूसरे से शेयर किया। और 16 दिसंबर से होने वाले विधानसभा के शीत सत्र पर भी चर्चा की। यह भी खबर है कि इनके बीच निकाय पंचायत चुनाव एक साथ कराने,महापौर पालिकाध्यक्षों के सीधे चुनाव ,आरक्षण पर विश्वकर्मा आयोग की रिपोर्ट लागू करने अध्यादेश लाने पर भी चर्चा हुई हालांकि इन विषयों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। आज शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक में निर्णय की स्थिति में ही स्पष्ट हो पाएगा । इससे पहले सीएम साय ने रविवार शाम मौलश्री विहार जाकर स्पीकर डॉ. रमन सिंह से भेंट की थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news