छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष ने विजेता खिलाडिय़ों का किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 दिसंंबर। 5वीं सीनियर राज्य स्तरीय वुडबॉल ओपन चैंपियनशिप महिला/ पुरूष 2024-25 रायपुर जिले में 29 नवम्बर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें सरगुजा जिले से आठ खिलाडिय़ों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीता।
सरगुजा जिले से विजेता सभी खिलाडिय़ों को आज छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने वुडबॉल के विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान कर उन्हें बधाई दी।
अध्यक्ष ने बताया कि सरगुजा जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न रूपरेखा तैयार हो रहा है। जिससे जिले के खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि 5वीं सीनियर राज्य स्तरीय वुडबॉल ओपन चैंपियनशिप में सरगुजा के खिलाड़ी डबल्स इवेंट मेंस में आकाश और साकेत में गोल्ड मेडल, सिंगल इवेंट वूमेंस में शिवानी सोनी ने सिल्वर मेडल एवं टीम इवेंट मेंस में साकेत, आकाश, तनुज, अभिजीत, प्रीतम, फरहान ने सिल्वर मेडल जीतकर सरगुजा का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर निशांत सिंह गोल्डी जिला प्रचार प्रमुख युवा मोर्चा, रोहित कुशवाहा, रजत सिंह, प्रियंका, प्रज्ञा उपस्थित थे।