सरगुजा

युवक से 20 लाख की धोखाधड़ी
02-Dec-2024 7:53 PM
युवक से 20 लाख की धोखाधड़ी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया था निवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 दिसंंबर। लोगों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए एक युवक स्कूल खोलना चाह रहा था। उसने स्कूल खोलने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाखों रुपए इनवेस्ट किए थे, लेकिन धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। युवक ने 20 लाख रुपए धोखाधड़ी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार संजय गोयल शहर के अग्रसेन वार्ड का रहने वाला है। इसके फेसबुक पेज पर ऋषि अग्रवाल नामक व्यक्ति मित्र है, जो लखनऊ का रहने वाला है। संजय गोयल ने मोबाइल से बातचीत के दौरान लोगों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए एक स्कूल खोलने की बात ऋषि अग्रवाल से की थी। उसने संजय को एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रुपए निवेश कर सपना पूरा करने की सलाह दी थी। सलाह मानकर संजय ने ऋषि अग्रवाल द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से प्लेटफार्म से जुड़ा था और उक्त प्लेटफार्म के कस्टमर सर्विस द्वारा दिए गए 5 खाता नंबर में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के मध्य कुल 11 लाख रुपए इन्वेस्ट किया था।

मुनाफे की रकम साइबर फ्रॉड में की गई दर्ज

रुपए इन्वेस्ट करने के बाद संजय ने उक्त प्लेटफार्म से 10 अक्टूबर को 47 हजार 500,28 अक्टूबर को 93 हजार व 22 नवंबर को 42 हजार 500 रुपए अपने व स्टाफ के खाते में प्राप्त किया। इसके बाद 24 नवंबर को बैंक से मोबाइल पर मैसेज आया कि उक्त रकम को साइबर फ्रॉड में दर्ज कर लिया गया है और संजय व उसके स्टाफ के खाते को फ्रीज कर दिया गया है। वहीं इसके प्लेटफार्म आईडी को भी फ्रीज कर दिया गया है।

जब उसे पता चला कि मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है तो वह मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। संजय ने कुल 20 लाख रुपए के धोखाधड़ी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जुर्म दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news