सरगुजा

बोलेरो चोरी, 2 गिरफ्तार
02-Dec-2024 7:49 PM
बोलेरो चोरी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 दिसंंबर। बोलेरो चोरी के मामले में शामिल 2 आरोपी को दरिमा पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया बोलेरो बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ सत्यनारायण चौहान पर्री दरिमा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक अक्टूबर को खाना पीना खाकर सोने चला गया था, और प्रतिदिन की तरह अपने घर के सामने परछी में अपनी बोलेरो चारपहिया वाहन क्रमांक सीजी/15/बी/ 1701 को खड़ा किया था, जो देर रात गाड़ी चलने की आवाज़ आने पर बाहर निकलकर देखा तो बोलेरो वाहन अपने खड़े किये स्थान परछी में नहीं था।

रिपोर्ट पर थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर सूचना पर दरिमा भाटापारा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त चोरी गये बोलेरो वाहन की घेराबंदी कर बोलेरो वाहन में बैठे संदिग्धों को पकडक़र पूछताछ की।

 संदेहियों द्वारा अपना नाम महबूब शाह जशपुर, मकसूद खान जशपुर का होना बताये। आरोपियों से मौक़े पर चोरी हुआ बोलेरो वाहन बरामद होने पर पूछताछ की।

आरोपियों द्वारा प्रार्थी के मकान के बाहर छपरी से उक्त बोलेरो की चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news