‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 दिसंबर। मराठा समाज धमतरी ने समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान करने समारोह का आयोजन किया। मराठा मंगल भवन में 94 वरिष्ठजनों का मंचस्थ अतिथियों द्वारा बारी-बारी से सम्मान किया गया। ढाई घंटे तक चले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव धमतरी थे।
विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण राव जगताप, कविता बाबर रहीं। मराठा समाज के तीनों विंग के सभी अध्यक्षों व सदस्यों ने एकजुटता के साथ निरंतर समग्र प्रयासों से आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर मराठा समाज अध्यक्ष दीपक लोंढे, जीजामाता महिला मंडल अध्यक्ष नीता रणसिंह, युवा शक्ति अध्यक्ष सुशांत पवार, सूर्याराव पवार, माधव राव पवार, सुधीर गायकवाड, हीराराव पवार, महेंद्र गायकवाड, अशोक कावड़े, वैभव रणसिंह, विक्रांत पवार, प्रकाश पवार, पवन जाधव, आशीष थिटे, सपना रणसिंह, रानी सावंत, नम्रता जाधव आदि मौजूद रहे।