दुर्ग

स्लाटर हाउस में स्वच्छता अभियान
02-Dec-2024 3:32 PM
स्लाटर हाउस में स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 दिसंबर।
नगर पालिका निगम भिलाई व पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई व राधिका नगर रहवासियों द्वारा स्लाटर हाउस के सामने ग्राउंड में रविवार को वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा व स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अग्रणी बनाने हेतु वृहद स्वच्छता अभियान राधिका नगर के स्लाटर हाउज के सामने खेल ग्राउंड में चलाया गया,जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया।

इस स्वच्छता ड्राइव के दौरान नगर पालिका निगम भिलाई के स्वक्षता अधिकारी जावेद अली ने कहा कि हम सभी को घर से निकलकर निगम के स्वक्षता टीम को अपने अपने स्तर पर सहयोग करना चाहिए, जैसा कि आज राधिका नगर के रहवासियों व पर्यावरण मित्र मंडल कि स्वक्षता के प्रति जागरूकता कि मुहिम बेहद अच्छी लगी। एक अच्छा संदेश उन्होंने मिलकर दिया , जनप्रतिनिधि मदन सेन ने कहा कि इस ग्राउंड को जल्द ही मिनी स्टेडियम का रूप देने हेतु शासन स्तर पर पहल करने हेतु हम वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का सहयोग व समर्थन लेगे।

राधिका नगर के रहवासियों में आशीष दत्ता ने अपने साथियों के उपस्थिति मे कहा कि इतने सुंदर ग्राउंड का लगातार साफ सफाई कर ,इसका सदुपयोग करना चाहिए।साथ ही उन्होंने स्लाटर हाउस के सामने व राधिका नगर के पहले मार्ग को जल्द सीमेंटीकरण हेतु निगम के आला अधिकारियों से निवेदन किया। क्योंकि रात होते ही यह मैदान अंधेरे के आगोश में चले जाने से असामाजिक लोगों के जमावड़े से छुटकारा प्राप्त करने हेतु उचित प्रकाश व्यवस्था करने हेतु भी निगम से निवेदन किया है ।

आज के स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, अधिकारी व सचिव उदयान विभाग, महेंद्र कुमार, पी क्रिस्टोफर उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य ने नगर पालिका निगम भिलाई व पर्यावरण मित्र मंडल,भिलाई व राधिका नगर रहवासियों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news