दुर्ग

छग आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ का संभागीय चुनाव
02-Dec-2024 3:14 PM
छग आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ का संभागीय चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 दिसंबर। छत्तीसगढ़ आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ के संभागीय निर्वाचन एवं बैठक में भिलाई में सम्पन्न हुई।

निर्वाचन अधिकारी विजय लहरें एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी भानुप्रताप यादव जी के सहयोग से  यह निर्वाचन कार्य संपन्न कराया गया। दुर्ग संभाग अध्यक्ष केवल राल वर्मा , जिला अध्यक्ष दुर्ग श्वेता साहू, बालोद जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कश्यप का निर्विरोध चुनाव में चयन किया गया।

निर्वाचन पश्चात संघ के प्रांत पदाधिकारी और संभाग पदाधिकारियों एवं आजीवन सदस्य के बीच संघ के ज्वलंत मुद्दे परिवीक्षा अवधि, समयमान , प्रमोशन , विभागीय परीक्षा , ग्रेडेशन सूची आदि प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसमें इन मांग पर अगर विभागीय अधिकारियों या शासन द्वारा निर्णय न लिया गया तो भविष्य में हड़ताल व अन्य रणनीति पर चर्चा किया गया।

इस अवसर पर विजय लहरें छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला संयोजक, भानुप्रताप यादव जिला अध्यक्ष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, और छत्तीसगढ़ आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार  साहू, उपाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, महासचिव गोविंद देवांगन, कोषाध्यक्ष सुजागृति दीवान, भोज केशरवानी, गुमान साहू, चुन्नीलाल साहू,केवल राम वर्मा, चंद्रकांत साहू, गौरव शर्मा, किरण साहू, श्वेता साहू, ऊषा नायडू, अनिल डडसेना, सेवक लाल बाघ, कौशल साहू, चंद्रकांत एवं अन्य जिले एवं संभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news