दुर्ग

सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए विधायक
02-Dec-2024 3:13 PM
सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए विधायक

दुर्ग, 2 दिसंबर। ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित रसमड़ा की सामान्य बैठक में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए। बैठक में समिति के कार्यों की समीक्षा की गई और क्षेत्र के विकास व किसानों की भलाई हेतु आवश्यक निर्देश दिया। समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर सहकारी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। यह बैठक सहकारी समिति की कार्यप्रणाली को मजबूत करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक कारगर कदम साबित होगी। बैठक में नारायण साहू (मंडल उपाध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य रसमदा), पूर्व सदस्य रसमड़ा अवनीश देशमुख, रेखा यादव (जिला उपाध्यक्ष), गिरीश साहू (मंडल अध्यक्ष), पूर्व सरपंच रामखिलावन यादव, पूर्व सरपंच खुरसुल राजीव रामी, पूर्व प्राधिकृत अधिकारी रोहित साहू, मूलचंद सिंह, पूर्व सदस्य गणेश यादव, पूर्व सरपंच डॉ. नीलम दिल्लीवार, कर्मचारी पवन देशमुख, त्रिभुवन साहू, मुस्ताक, बुधराम पटेल, मनीष यादव, खिलेश्वरी साहू, बलराम यादव उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news