‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 दिसंबर। जिले के कई क्षेत्रों में रिमझिम फुहार से साथ हल्की बारिश हुई। वहीं सुबह से दिनभर आसमान में घने काले बादल छाए रहे। आसमान में बादल छाए रहने एवं बेमौसम बारिश से सब्जी वर्गीय फसलों को नुकसान की संभावना बढ़ गई है। वहीं मौसम में आए बदलाव से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।
ग्राम बसनी के सब्जी उत्पादक किसान शेरसिंह ठाकुर का कहना है कि क्लाउडी वेदर से ही सब्जियों में बीमारी लगना शुरू हो जाता है। बारिश होने पर पौधों की पत्तियां फल में चिपक जाते हैं। इससे फल की गुणवत्ता खराब होने पर फेंकना पड़ जाता है। वहीं और ज्यादा पानी गिरेगा तो सब्जियों के लिए मंडप भी गिरने लगेगा। इस प्रकार मौसम आए बदलाव की वजह से सब्जी वर्गीय फसल को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने 50 एकड़ में टमाटर लिया। इसमें उत्पादन शुरू हो गया है। धमधा क्षेत्र से टमाटर पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, बिहार, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों में जा रहा है। व्यापारी बाड़ी से ही 40 रूपए प्रति किलो के हिसाब से खरीद ले रहे हैं। बेमौसम बारिश से गुणवत्ता खराब होने पर किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। कृषक रवि प्रकाश ताम्रकार का कहना है कि दिन भर बादल छाए रहने व बेमौसम बारिश से सब्जियों की फसल में कीट का प्रकोप बढ़ेगा। ज्यादा बारिश होने पर आसमान खुलने पर कोहरा छाने से नुकसान बढऩे की संभावना रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान फेंगल कमजोर होकर गहन अवदाब में परिवर्तित हो गया है। जिसके प्रभाव से आगामी 3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं आसमान में बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री वृद्धि की संभावना है। आज दुर्ग का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक है।