दुर्ग

विश्व एड्स दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता सहित अनेक आयोजन
02-Dec-2024 3:11 PM
विश्व एड्स  दिवस पर  पोस्टर प्रतियोगिता सहित अनेक आयोजन

भिलाई नगर, 2 दिसंबर।  विश्व एड्स दिवस पर भिलाई इस्पात संयंत्र के पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय और अनुसंधान केन्द्र में चित्रकला, पोस्टर, लघु नाटिका सहित अनेक आयोजन कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों और टाउनशिप में अनेक जागरूकता आयोजन भी हुए।

चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. विनीता द्विवेदी जवाहरलाल नेहरु हॉस्पिटल एंड रिसर्च ने बताया कि विश्व एड्स रोकथाम दिवस का थीम है राइट टू अ न्यू पाथ। इसके तहत हमने पेशेट्स को उनके पूरे राइट्स के बारे में जानकारी देने के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। सारे डॉक्टर्स ने मिलकर एक जागरूकता का अभियान शुरू किया है ताकि लोगों में यह संदेश फैला सकें कि विश्व एड्स की रोकथाम के लिए हमारे यहां भी इलाज चल रहा है और हम अपने एंप्लॉयीज को नया से नया जो भी ट्रीटमेंट, वर्ल्ड में होता है वो दे सकें और सारे समाज में यह भ्रांति हटा दें कि एड्स का कोई इलाज नहीं है। एड्स का बिल्कुल इलाज है और रोकथाम भी हो सकती है।

इसी जागरूकता के चलते हमने हास्पिटल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसके माध्यम से विश्व एड्स दिवस पर बहुत अच्छे से जागरूकता के संदेश हम फैला रहे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news