सारंगढ़-बिलाईगढ़

धान खरीदने के नाम पर कृषकों से धोखा कर रही भाजपा सरकार - अरुण
02-Dec-2024 2:27 PM
धान खरीदने के नाम पर कृषकों से धोखा कर रही भाजपा सरकार - अरुण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़़, 2 दिसंबर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार ने प्रेस के माध्यम बताया कि छग सरकार धान नहीं खरीदने का षडयंत्र कर रही है। विष्णु देव साय सरकार की नई नीति से स्पष्ट है कि वह किसानों से धान खरीदी कम करना चाहती है। इस बार 160 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है. इसके लिए 14 नवंबर से 31 जनवरी तक का समय तय किया गया है। शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियों को घटाकर कुल 47 दिन मिल रहे हैं। इसका मतलब यह है कि प्रति दिन सरकार को लगभग साढ़े तीन लाख मिट्रिक टन की खरीदी प्रति दिन करनी होगी, तब जाकर लक्ष्य पूरा होगा। वर्तमान में जिस रफ्तार से धान खरीदी हो रही है उसमें लक्ष्य प्राप्त करना असंभव लग रहा। सोसाइटियों को निर्देश है कि एक दिन में अधिकतम 752 क्विंटल यानी 1880 कट्टा धान ही खरीदा जाना है। ऐसे में एक किसान का शेष धान के लिये उसको आगामी दिनों की तारीख दी जा रही है। सरकार ने यह घोषणा किया है कि 72 घंटे में किसानों के खाते में पैसा आयेगा, लेकिन जो लोग 14 नवंबर को धान बेचे थे, उनके खाते के रकम नहीं आया है, जो रकम आ रहा है वह एक मुश्त 3100 नहीं है। सिर्फ 2300 रू. प्रति क्विंटल ही आ रहा है। जो समर्थन मूल्य है।  उक्त प्रेस वार्ता में ब्लॉक अध्यक्षगण पवन अग्रवाल, पुरषोत्तम साहू, सुनीता विष्णु चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय दुबे,युवा नेता अजय बंजारे, प्रमोद मिश्रा,अशोक अग्रवाल, भूपेंद्र ठाकुर, राजकमल अग्रवाल,शुभम बाजपेयी, चारु शर्मा आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news