धमतरी

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बताया सडक़ सुरक्षा के उपाय
02-Dec-2024 2:26 PM
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बताया सडक़ सुरक्षा के उपाय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 दिसंबर।
राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के बौद्धिक सभा के विषय नैतिक शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास पर वक्ता के रूप में रविशंकर साहू व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा ने नैतिक शिक्षा व व्यक्तित्व विकास पर अपने व्याख्यान दिए। 

यातायात सुरक्षा एवं साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय पर थाना प्रभारी नगरी शरद ताम्रकार ने ट्रैफिक सिग्नल और रोड क्रॉस करते समय ज़ेबरा क्रॉसिंग के महत्व के बारे में बतलाये। इंडिकेटर का उपयोग,वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना चाहिए । फ्रॉड लिंक फ्रॉड एप के बारे में बिना जानकारी का लिंक ओपन नहीं करना है।अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांगता है तो उसे कभी नहीं देना है ।पुराना मोबाइल भी किसी अनजान व्यक्ति को नहीं बेचना है , जागरूकता ही बचाव के उपाय है के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। सभी स्वयं सेवकों ने वक्ताओं द्वारा दिये व्याख्यान को सुना। संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयंसेवकों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।नशा मुक्ति प्रहसन ने सभी दर्शक दीर्घाओं का मन मोह लिया।

इस अवसर पर सरपंच दीपक रवि बिसेन प्राचार्य नीरज सोन ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू, उपसरपंच शिवदयाल साहू ,पूर्व सरपंच रवि बिसेन मनिहार सिंह नाग ,गिरीश देव ,राजेश सोम ,अनुप ध्रुव सभी महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष गण देवा सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश साहू, लोमश पटेल,प्रेमलाल ध्रुव अरविंद सोम, मिलेंद्र ठाकुर, टिकेश साहू, त्रिलोक ध्रुव ,शिल्पा मानिकपुरी ,त्रिवेणी सूर्यवंशी, ललिता साहू  उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news