‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 दिसंबर। जिला मुख्यालय से महज 7 किमी दूर बड़े हरदी के पास पिकनिक जा रहे बस और फ्रॉन्स कार में जोरदार टक्कर हुआ, जिसमें कार सवार को चोट लगी जिसे आनन फानन में कार चालक को रायगढ़ हॉस्पिटल भेजा गया है। कार जिला सक्ति के चंद्रपुर निवासी भाजपा महामंत्री का बताया जा रहा है जिसकी वाहन क्रमांक सीजी 11 बीजे 9268 है वहीं बलौदाबाजार पलारी से पिकनिक के लिए चंद्रपुर चंद्रहासिनी माता के दर्शन हेतु जा रही छात्रा छात्राओं की बस क्रमांक सीजी 6555 के सभी बच्चें सुरक्षित बताया जा रहा है। सभी बच्चें डीएवी स्कूल में पढऩे वाले है, जिन्हें लेकर खुद टीचर उनके परिजनों की सहमति से चंद्रहासिनी के दर्शन कराने जा रहे थे ऐसा टीचर का कहना है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस हादसा में बड़ी अनहोनी नहीं हुई।