धमतरी

नई शिक्षा नीति के तहत गणित विषय पर दिया प्रशिक्षण
02-Dec-2024 2:08 PM
नई शिक्षा नीति के तहत गणित विषय पर दिया प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 दिसंबर।
जिला शिक्षा एव संस्थान नगरी में एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर के निर्देशानुसार एवं डाइट नगरी के प्राचार्य प्रकाश राय मार्गदर्शन पर एवं प्रशिक्षण प्रभारी जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी के दिशा निर्देशों पर गणित विषय का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण में धमतरी जिले के चारों विकासखंड धमतरी, कुरूद, मगरलोड एवं नगरी गणित विषय के व्याख्याता उपस्थित हुए प्रशिक्षण में नईं शिक्षा नीति 2020 के अनुशंसाओं के अनुरूप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता का क्षमता विकास एवं उन्मुखीकरण के उद्देश्य से गणित विषय की व्याख्याता उपस्थित हुए गणित विषय ष्ठक्रत्र दिलीप अदानी, प्रदीप साहू, आर के प्रजापति, खींजन साहू द्वारा गणित विषय पर ऑफलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के पहले ऑनलाइन प्रशिक्षण हुआ शिक्षा नीति 2020 पर डा.व्ही.पी.चंद्रा प्राचार्य आत्मनंद उत्कृष्ट हिंदी मध्यम स्कूल सिंगपुर द्वार नई शिक्षा नीति का परिचय, नीति, सिद्धांत एवं उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया।

तीन दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा गणित विषय को किस तरह सरल तरीके से बच्चों तक पहुंचाएं। इस पर विशेष फोकस किया गया। गणित विषय में बच्चों से होने वाली त्रुटियां को दूर करना ज्यामिति को सरल तरीका से प्रस्तुत करना क्रमचय संचय क्षेत्रमिति समुच्चय पर सार्थक चर्चा हुई द्य प्रश्न पत्र निर्माण के लिए ब्लूप्रिंट पर शिक्षकों द्वारा समूह बनाकर प्रस्तुतीकरण किया गया जिओ जेब्रा एप के द्वारा गणित को सरल बनाया जा सकता है। टीएलएम के माध्यम से टेक्नोलॉजी के द्वारा रुचिपूर्ण पूर्ण और सरल बनाया जा सकता है पर विशेष ट्रेनिंग दी गई बच्चों की एकाग्रता एवं इनमें शक्ति बढ़ाने के लिए मास्टर ट्रेनर्स दिलीप अंदानी द्वारा सहज ध्यान योग शिक्षकों को सिखाया गया साथ ही साथ टाइट नगरी के छात्र अध्यापकों को भी सहज योग की अनुभूति कराई गई। इस प्रशिक्षण में चारों विकासखंड के गणित विषय के 112 व्याख्याता प्रशिक्षण प्राप्त किया इस प्रशिक्षण में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन संस्था का टेक्निकल सपोर्ट डाइट नगरी को प्राप्त हुआ।

 डाइट नगरी के प्राचार्य प्रकाश राय डाइट नगरी के सभी फैकेल्टी इस प्रशिक्षण में सहभागी रहे प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर सभी व्याख्याता को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news