दन्तेवाड़ा

नकुलनार के विकास कुमार सैनी बने नायब तहसीलदार
02-Dec-2024 2:07 PM
नकुलनार के विकास कुमार सैनी बने नायब तहसीलदार

दादाजी बने प्रेरणा, तीसरे प्रयास में मिली सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 दिसंबर।
राज्य सेवा परीक्षा (सीजीपीएससी) 2023 के फाइनल परिणाम जारी हो गये। दंतेवाड़ा जिला के कुआकोंडा तहसील के नकुलनार निवासी विकास कुमार सैनी का चयन नायब तहसीलदार के पद पर  हुआ है। सीजीपीएससी में विकास को 468 वीं रैंक मिली। रायपुर के सेंट्ल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मेनेजमेंट कॉलेज से सिविल ब्रांच में इंजीनियरिंग करने के बाद विकास सिविल सेवक बनने की तैयारी शुरू कर दिये। यह सफलता उन्होने अपने तीसरे प्रयास में प्राप्त किया। विकास की सफलता के बाद से परिवार व दोस्तो में हर्ष का माहौल है। सफलता से उन्होंने नगर सहित जिला का नाम रोशन किया है।

उनके पिता संजय कुमार सैनी एक कृषक है एवं माता विमला सैनी गृहणी है। स्कूली शिक्षा बचेली के डीएव्ही पब्लिक स्कूल से हुई है। 
विकास ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा में जाने की प्रेरणा उन्हे अपने दादाजी से मिली। उनके दादाजी कुआकोंडा के तहसील कार्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। 

‘छत्तीसगढ़’से चर्चा में विकास ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान बस्तर व दंतेवाड़ा क्षेत्र केन्द्र में रहा। दंतेवाड़ा जिला यहां की जनजाति, मंदिर, बैलाडीला आयरन ओर माइंस एवं अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। नक्सल प्रभावित क्षेत्र आने वाले विकास ने अपनी कड़ी मेहनत व धैर्य के बाद यह हासिल किया है। इस सफलता पर सभी उन्हें बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news