कोरिया

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली
01-Dec-2024 8:59 PM
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 1 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस पर कोरिया जिले में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में इस रैली की शुरुआत जिला अस्पताल से हुई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी एवं डॉ. कार्तिकेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली जिला अस्पताल से शुरू होकर फव्वारा चौक, घड़ी चौक, एसबीआई बैंक रोड, एसईसीएल चौक कॉलोनी होते हुए बस स्टैंड मार्ग से वापस जिला अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुई। इसका उद्देश्य आमजन को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करना और इस गंभीर बीमारी के रोकथाम हेतु प्रयास तेज करना है।

16 दिवसीय जागरूकता अभियान

यह अभियान 1 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्रों के बीच विभिन्न गतिविधियां कराई जाएंगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

विशेष शिविर का आयोजन

बैकुंठपुर के बस स्टैंड में विशेष शिविर लगाया गया, जहां लोगों को एड्स की रोकथाम और प्रबंधन के लिए जानकारी और परामर्श प्रदान किया गया।

जनसामान्य से अपील

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस अभियान में जुडक़र समाज को एड्स मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। एड्स के खिलाफ जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर अभय जुगल तिर्की (एपिडिमियोलॉजिस्ट), शिशिर जायसवाल (एनटीईपी), सरोजिनी राय (डिप्टी एमआईओ), एड्स काउंसलर देवी प्रसाद सोनी, लक्ष्मीनिया काउंसलर चैताली, टीआई एंजियो आनंद कुमार और तारा मरावी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news