सूरजपुर

बिहारपुर कॉलेज के रासेयो शिविर कांतिपुर में बौद्धिक परिचर्चा
01-Dec-2024 8:53 PM
बिहारपुर कॉलेज के रासेयो शिविर कांतिपुर में बौद्धिक परिचर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 1 दिसंबर। शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के द्वारा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के दिशा निर्देश और संचालन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवां दिन का बौद्धिक परिचर्चा, शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वेता भगत के मुख्य आतिथ्य में विशिष्ट अतिथियों योगेंद्र पटेल, उप सरपंच कांतिपुर, राम प्रताप उपस्थित थे।

 26 नवम्बर से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर में आज बौद्धिक परिचर्चा में  आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शामिल होकर शिवरात्रियों और उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और ग्रामीण जनता के बीच अपने विचार रखें और उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात कही कि आप लोग ग्राम पंचायत का डाटा कलेक्शन कर रहे हैं उसमें एक बात और शामिल करिए कि  हर परिवार में स्वास्थ्य  संबंधी क्या समस्या है, उसे आप लोग बताएं और उसे हम लोग आगे आपकी समस्या के समाधान के लिए बढ़ाने का प्रयास करेंगे इस प्रकार आज के बौद्धिक परिचर्चा में बहुत ही महत्वपूर्ण बातों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें  मेरा युवा भारत और डिजिटल साक्षरता के लिए युवा इन विषयों पर की गई।  आप हमेशा युवा कैसे रह सकते हैं और वेब सीरीज से बचते हुऐ अच्छाइयों को ग्रहण करें।

मंच का संचालन शिवसारथी नायक और सुनील गुप्ता और सीता सिंह के द्वारा किया गया। कई विद्यार्थियों ने परिचर्चा में अपने विचार रखे, इस कार्यक्रम में आम जनता और स्कूल के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news