कोरबा

15 दिन से लापता पति-पत्नी की जंगल में मिली सड़ी-गली लाश
01-Dec-2024 8:51 PM
15 दिन से लापता पति-पत्नी की जंगल में मिली सड़ी-गली लाश

कोरबा, 1 दिसंबर। जिले के गुरुडुमुड़ा जंगल में शनिवार शाम पति-पत्नी की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान आनंदकुंवर अगरिया (55) और चरण साय अगरिया (65) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।

महिला घरीपखना गांव की निवासी थी और शादी के बाद ग्राम तिलईडांड, पंडरीपानी में रहती थी। हाल ही में महिला के भाई का दशगात्र कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने दोनों पति-पत्नी गए थे। 15 नवंबर को कार्यक्रम से पंडरीपानी के लिए रवाना हुए, लेकिन घर नहीं पहुंचे।

15 दिनों बाद शनिवार शाम गुरुडुमुड़ा के जंगल में दोनों की लाश मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी। सूचना पर एएसपी यूबीएस चौहान और कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस को घटनास्थल से एक बैग और छोटी बोतल बरामद हुई है। मोबाइल फोन भी बंद मिले।

एएसपी चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से शवों की पहचान करवाई गई। प्रथम दृष्टि से यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news