‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 1 दिसंबर। शनिवार को ग्राम पटेवा में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कार्यालय सह गोदाम लोकार्पण,उचित मूल्य दुकान भूमिपूजन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, अध्यक्षता पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू एवं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, ग्राम पंचायत पटेवा के सरपंच भेनमती-राजू पाल के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान नव मनोनीत प्राधिकृत अधिकारी(अध्यक्ष)पटेवा दौवाराम साहू, नवापारा सोसायटी अध्यक्ष छन्नू लाल साहू,पिपरौद सोसायटी अध्यक्ष किशनलाल साहू, सुंदरकेरा सोसायटी अध्यक्ष गोपाल साहू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं,आप सभी को धीरज रखना होगा भारतीय जनता पार्टी अपनी सभी वादों पर खड़ा उतर रही है।
उन्होंने कहा कि अभनपुर विधानसभा में कुल 32 सोसाइटियां हैं जहां पर किसानों की सुविधाएं पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है,किसानों को धान बेचने के लिए टोकन की व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि यदि किसी किसान भाई का टोकन ऑनलाइन कटने में दिक्कत हो रही है या नहीं कट पा रहा है तो उनका ऑफलाइन भी टोकन काटा जाएगा।
समिति प्रबंधकों को मुख्यमंत्री विष्णु देव जी का निर्देश है कि जिन किसानों का ऑनलाइन टोकन नहीं कट पा रहा है उनका ऑफलाइन जल्द से जल्द काटे।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टोकन का सिस्टम का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को परेशानियों से बचाया जा सके लेकिन कहीं कहीं यह शिकायत आ रही है कि ऑनलाइन टोकन नहीं कट पा रहा है। विधायक श्री साहू ने कहा कि हर घर में गौ माता का पालन जरूरी है हम सबको गौ माता से दूध,दही,घी मिल रही है।
ेंद्र सरकार की 145 प्रकार की जनहित योजनाएं संचालित हो रही है,जिसे हम और आप सभी को जानना है और लाभ लेना है। किसान हित में मोदी सरकार काम कर रही है परिणाम स्वरूप इस साल 1 लाख 46 हजार नया किसानों का पंजीयन हुआ है। पिछले भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिक्षा के प्रति बहुत अच्छा पहल करते हुए हमारे क्षेत्र में 18 हाई स्कूल और 14 हायर सेकेंडरी स्कूल के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में अमुलचुल परिवर्तन लाएं है। उन्होंने कहा बताएं कि कांग्रेस ने क्या किया है।
कहा कि केंद्र के मोदी सरकार और राज्य के विष्णु देव सरकार अपने सभी वादों पर को पूरा करते हुए कार्य रही है।कार्यक्रम को पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू,अशोक बजाज एवं मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, किसान नेता चंद्रिका साहू,परदेसी राम साहू,मनीष देवांगन, मुकेश ढीढी,सौरभ सिंटू जैन,अंकित मेघवानी,राजू पाल,पारसमणी साहू, दुकालू चक्रधारी,प्रेमलाल साहू,रूपेंद्र चंद्राकार,कैलाश तिवारी,हेमलाल साहू,सेवाराम सहित बड़ी संख्या में किसान गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।