दन्तेवाड़ा

गमावाड़ा में ग्रामीणों को विधायक के हाथों मिली मोबाइल
30-Nov-2024 10:42 PM
गमावाड़ा में ग्रामीणों को विधायक के हाथों मिली मोबाइल

दंतेवाड़ा, 30 नवंबर। नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गाँव) राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य नक्सल प्रभावित और सुदूरवर्ती ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं और कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है। इस कड़ी में आज जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत गमावाड़ा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत विधायक चैतराम अटामी ने की और कहा कि शासन-प्रशासन की यह एक सराहनीय पहल है। जिन ग्रामीणों के पास मोबाइल नहीं था, आज उन्हें मोबाइल प्रदान किया गया है। और जो परिवार मोबाइल से वंचित थे अब उनके घर में मोबाइल होगा। यह शासन का एक अच्छा निर्णय है, और मैं इस पहल से लाभान्वित सभी लोगों को बधाई देता हूं।

परिक्षेत्र विकास निधि योजना के तहत, जिला प्रशासन ने नियद नेललानार   ग्रामों में मोबाइल वितरण का निर्णय लिया है ताकि इन दूरस्थ क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ सरलता से उपलब्ध हो सके।

कुल 1,200 मोबाइल-विहीन परिवारों को इस योजना के अंतर्गत मोबाइल प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। यह कदम डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और सरकारी सेवाओं की पहुंच को आसान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी और पंचायत के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों को यह मोबाइल फोन जिला प्रशासन द्वारा परिक्षेत्र विकास निधि के तहत प्रदान किए गए। यह पहल ग्रामीणों को डिजिटल संसाधनों से जोडऩे और उन्हें आधुनिक तकनीक से लाभान्वित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और इस कदम की सराहना की। इससे ग्रामीण क्षेत्र में संपर्क और सूचना तक पहुंच को बढ़ावा मिलेगा

मोबाइल मिलने से हर्षित ग्रामीणों की प्रतिक्रियाएं

मोबाइल फोन मिलने से निश्चित रूप सेग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आएगा । इन्हीं में से एक ग्रामीण महिला ग्राम गमावड़ा की शांति देवी का कहना है कि हमजैसी महिलाओं के लिए यह सुविधा बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे न केवल  परिवार से संपर्क करना आसान हुआ है, बल्कि विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं तक उनकी पहुंच भी सुगम हुई है।

शांति देवी अब अपने बेटे से नियमित रूप से बात कर सकती हैं, जिससे उनका मानसिक तनाव कम होगा। साथ ही शासन योजनाओं की जानकारी: बैंक खाता खोलने, आधार अपडेट कराने और अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करना अब सरल होगा। मोबाइल सेडिजिटल भुगतान यूपीआई (क्कढ्ढ) के माध्यम से भुगतान और नगद प्राप्त करने की सुविधा ग्रामीणों के जीवन में आर्थिक लेन-देन को आसान और सुरक्षित बनाएगी इसके अलावा सुविधाओं की पहुंच: रसोई गैस और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ अब घर बैठे लिया जा सकेगा।यह पहल डिजिटल सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज के हर वर्ग को जोडऩे और उनकी जीवनशैली को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news