‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 नवंबर। श्रीशांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ द्वारा ठंड की शुरुआत होने के साथ ही साथ जनसेवा की गति तीव्र कर दी है। इसी कड़ी में समिति के संरक्षक महेन्द्र अग्रवाल वृद्धाश्रम में जाकर वृद्ध माता-पिता को कंबल एवं अन्य खाद्य सामाग्री का वितरण किये। उनके साथ ही साथ राजू भामरा प्रताप गंज गुरु नानक ऑन लाइन सर्विस द्वारा भी राशन सामग्री एवं चार सीलिंग फैन भी प्रदान किया गया, साथ ही साथ वृद्धाश्रम के नए भवन में गृह प्रवेश एवं नए- भवन की पूजा-अर्चना कर के उद्घाटन कियें।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा परिषद के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पार्षद रामनाथ सिदार ने किया।