सरगुजा

जो कार्य हो गए हैं उसी का प्रस्ताव बनाकर अफसरों ने भेजा शासन को, भडक़े एमआईसी सदस्य
29-Nov-2024 10:17 PM
जो कार्य हो गए हैं उसी का प्रस्ताव बनाकर अफसरों ने भेजा शासन को, भडक़े एमआईसी सदस्य

महापौर परिषद की संभवत:आखिरी बैठक में कई निर्माण कार्यों को करने निर्णय

कार्यकाल खत्म होने से पहले निकाय चुनाव कराया जाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,29 नवंबर। महापौर परिषद की संभवत:आखिरी बैठक में शुक्रवार को 20 एजेंडो सहित अन्य निर्माण कार्य करने को लेकर विचार विमर्श करते हुए सर्व सहमति से निर्णय महापौर डॉ. अजय तिर्की द्वारा लेते हुए पास किया गया।

मेयर इन काउंसिल की बैठक में उस समय गहमा-गहमी की स्थिति निर्मित हो गई, जब अधिकारियों ने परिषद के सामने वह फाइल प्रस्तुत किया जो पूर्व में ही स्वीकृत हो चुके हैं और उनमें से कई कार्य हो चुके थे, जिसे देख लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद एवं नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल भडक़ उठे।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह बिना विभाग के प्रभारी के जानकारी के बिना मनमाने तरीके से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है, इसके विरुद्ध आगामी 4 दिसंबर को होने वाले सामान्य सभा में इन अधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव लाकर इन्हें शासन से हटाने की मांग करेंगे।

लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सफी अहमद ने कहा कि परिषद के बिना जानकारी के प्रस्ताव शासन को भेजना अधिकारियों के मानवाने रवैया को प्रदर्शित करता है जिसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

परिषद की बैठक में अंबिकापुर नगर निगम के चुनाव वर्तमान परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व कराए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया, जिसमें परिषद ने कार्यकाल खत्म होने के पूर्व चुनाव कराने का निर्णय लिया।

परिषद की बैठक में निगम स्वामित्व की गांधी स्टेडियम स्थित पूर्व में अग्निशमन कार्यालय स्थित दुकानों के संबंध में विचार विमर्श किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि नीलामी करके निगम को करोड़ों रुपए का आय होगा,इसके अलावा गांधीनगर स्थित तरणताल के ऊपर जिम के लिए भी टेंडर करने का निर्णय लिया गया।

निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा पर स्थापित विज्ञापन बोर्ड लगाने के टेंडर को मार्च तक के लिए बढ़ाया गया है, उसके बाद नए वित्तीय वर्ष से पुन: टेंडर करने का निर्णय लिया गया।

कंपनी बाजार स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी लाज को किराए पर दिए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें परिषद ने नए तरीके से जीर्णोद्धार करने एवं नियमानुसार टेंडर आयोजित करने का निर्णय लिया। रामानुजगंज रोड स्थित दुकान क्रमांक 14 एवं 15 भूखंड के प्रथम तल पर नियमानुसार दुकान आवंटन करने का निर्णय लिया गया। निकाय के विभिन्न शाखाओं  में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से श्रमिक व कर्मियों की नियोजन हेतु प्लेसमेंट एजेंसी के निर्धारण बाबत आमंत्रित ई निविदा में प्राप्त निविदा दरों के संबंध में विचार किया गया जिसमें परिषद द्वारा पूर्व की भांति सामान्य रेट में सर्व समिति से स्वीकृत दिया गया।

अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के परिवर्तन किए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया जिसमें परिषद ने 15वें वित्त के 44 लख रुपए की राशि का बचना बताया उसी में से उसी वार्ड में उसी नेचर का काम कराए जाने कि स्वीकृती दी गई। इसके अलावा विधायक मद के 10 लख रुपए की राशि से नाला निर्माण करने का निर्णय लिया गया। अरिहंत अस्पताल के पास का नाला निर्माण को भी इसमें शामिल किया गया है।

केना बांध तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य 6 महीने से रोका,कंपनी का अनुबंध हुआ निरस्त

बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने बताया कि सरोवर-धरोहर योजना अंतर्गत केना बांध  तालाब का सौंदर्य करण एवं अन्य विकास कार्य हेतु 51 लख रुपए की स्वीकृति दी गई थी और इसका टेंडर हुआ था,इस कार्य को मेसर्स पिरामिड द्वारा कराया जा रहा था अभी वर्तमान स्थिति यह है कि 6 महीने से कार्य को रोक दिया गया है। परिषद ने निर्णय लिया कि मेसर्स पिरामिड द्वारा किए गए अनुबंध को निरस्त करते हुए अमानत राशि को राजसात किए जाने की स्वीकृत एवं निर्णय  लिया गया। लोक निर्माण विभाग के प्रभारी ने बताया कि शेष राशि का टेंडर कर दूसरे से कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा लोक निर्माण प्रभारी सफी अहमद ने कहा कि पौनी पसारी योजना के तहत बस स्टैंड के पास, हरसागर तालाब के पास, नवागढ़ में पटवारी भवन के पास जो गुमटी बने हैं,उन्हें एक सप्ताह के भीतर लाटरी पद्धति द्वारा आवंटित किया जाए। शहर में जो भी सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी केंद्र कंप्लीट है इसका लोकार्पण भी एक सप्ताह के भीतर कराने का निर्देश अधिकारियों को श्री अहमद द्वारा दिया गया।

बैठक में अंबिकापुर से रेणुकूट एवं अंबिकापुर से झारसुगुड़ा रेलवे लाइन का प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए सर्व समिति से निर्णय पास किया गया।

जो प्रस्तावित कार्य हैं तत्काल कराया जाए-शफी अहमद

बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सफी अहमद  ने कहा कि जो कार्य को पुराने कार्यकाल एवं इस नए कार्यकाल में पार्षदों, एल्डरमैन के माध्यम से प्रस्तावित किए गए हैं उन्हें तत्काल कराया जाए। महापौर एवं पार्षद निधि से भी उक्त कार्य को कराने का निर्णय लिया गया।इसके अलावा वाटर पार्क में संधारण मरम्मत के लिए 1 करोड़ 32 लाख का प्राक्कलन शासन को प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया।

6 करोड़ के निर्माण कार्यों का टेंडर खुलेगा 11 दिसंबर को

महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि 50 लाख रुपए की लागत से अभी प्रारंभ में शहर में सडक़ों के पेच निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।

उसके पश्चात जैसे-जैसे स्वीकृति आएगी कार्य होता जाएगा। लोक निर्माण विभाग प्रभारी शफी अहमद ने बताया कि अधोसंरचना मद से 6 करोड रुपए की राशि से शहर के सडक़,नाली भवन व अन्य विकास कार्य होने हैं जिसका टेंडर लगा हुआ है और 11 दिसंबर को उक्त कार्यों का टेंडर खुलेगा, इसके बाद निर्माण कार्यों में और तेजी आएगी।

नए आयुक्त का  स्वागत

बैठक उपरांत महापौर डॉ अजय तिर्की,सभापति अजय अग्रवाल,लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सफी अहमद सहित परिषद के सदस्यों ने नए आयुक्त श्री कश्यप को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।महापौर डॉक्टर अजय तिर्की ने कहा कि आयुक्त श्री कश्यप यहां पहले भी रह चुके हैं उन्हें उम्मीद है कि वह शहर विकास के लिए सहयोग करेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news