बीजापुर

2 लाख के ईनामी सहित 13 नक्सली गिरफ्तार
29-Nov-2024 10:14 PM
2 लाख के ईनामी  सहित 13 नक्सली गिरफ्तार

विस्फोटक, नक्सली साहित्य व  प्रचार-प्रसार के सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 29 नवंबर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल के जवानों ने दो लाख के ईनामी जगरगुंडा एरिया कमेटी सदस्य सहित तेरह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से नक्सली साहित्य, विस्फोटक व प्रचार-प्रसार के सामान बरामद किए गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत तर्रेम थाना क्षेत्र के बुडग़ीचेरु के जंगल से एसटीएफ, जिलाबल व कोबरा की संयुक्त पार्टी ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 2 लाख के ईनामी जगरगुंडा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य कोसा पुनेम उर्फ हड़मा निवासी स्कूल पारा चिपुरभट्टी थाना बासागुड़ा, मिलिशिया सदस्य मडक़म हुंगा बुडग़ीचेरु थाना तर्रेम व मिलिशिया सदस्य लक्ष्मण तेलम  चिपुरभट्टी थाना बासागुड़ा शामिल है। इनके कब्जे से 5 किलो का टिफिन बम मय फ्यूज, कॉर्डेक्स वायर बरामद किया गया है।

वहीं आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुतकेल व चाटलापल्ली की ओर जिलाबल, सीआरपीएफ व कोबरा की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। अभियान के दौरान पुतकेल के जंगल में संदिग्ध व्यक्ति नजर आये  जो पुलिस को देखकर छुपते हुए भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 5 संदिग्धों को पकड़ा गया।

पकड़े गए संदिग्धों में जन मिलिशिया सदस्य मोडिय़म जोगा ग्राम छुटवाई चिटेमपारा थाना तर्रेम, जनमिलिशिया सदस्य मडक़म जोगी नयापारा ग्राम पूर्वती थाना जगरगुंडा जिला सुकमा, जनमिलिशिया सदस्य नंदा माड़वी मझारपारा छुटवाई थाना तर्रेम, जनमिलिशिया सदस्य मोडामी हड़मा थाना तर्रेम व जनमिलिशिया सदस्य चापा कृष्णराव पंगलवाया जिनिप्पा थाना इलमिडी शामिल है। इनके कब्जे से टिफिन बम, एक्साइड बैटरी, कॉर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर मय फ्यूज  नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।

 वहीं जांगला थाना क्षेत्र मल्लूपारा के रास्ते से डीआरजी व जांगला थाना की संयुक्त पार्टी ने पांच जन मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा है। इनमें चैतू राम वेको निवासी बड़े फुल्लोड थाना जांगला, सुखराम पोयाम डोसलापारा जैगुर थाना जांगला, सुखराम बेंजामी डोसलपारा थाना जांगला, सुखराम कवासी डोसला पारा थाना जांगला, व लक्ष्मण बेंजामी कॉन्ड्रोजी मांझी पारा थाना जांगला शामिल है।

 इनके कब्जे से विस्फोटक, प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद की गई है। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध तर्रेम, आवापल्ली व जांगला थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news