‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 नवंबर। जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत मल्दा अ के जय श्रीराम ग्राम विकास समिति मल्दा अ के सभी नवयुवकों द्वारा मां के नाम एक पेड़ के तहत पौधा लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद खटकर द्वारा पहले अपने मां के नाम एक पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें नवयुवकों द्वारा अपने-अपने मां के नाम एक पेड़ लगाया गया।
नवयुवकों के गणपत साहू अध्यक्ष, पुरानिक प्रजापति उपाध्यक्ष,लक्ष्मी कुमार साहू सचिव,रमेश कुमार यादव,अरुण कुर्रे कोषाध्यक्ष,वीरेंद्र लहरें, मनहरण यादव,धनीराम साहू,मनोज कुमार साहू,रामप्रसाद साहू,कार्तिकेश्वर साहू,राजाराम साहू,कमलेश साहू, तोष कुमार, लकेश्वर साहू,दिनेश यादव,कुंजबिहारी साहू,पीताम्बर साहू, दीनदयाल साहू,सुशील यादव,रोशन यादव,रामकिशन साहू,विद्या रात्रे,कांशी साहू, अरविंद साहू, वीरेंद्र यादव, भागवत साहू, लाला राम साहू, मनोज साहू, हरीश साहू, पुरेंद्र साहू, पंच राम साहू, सुनील लहरें, शिव प्रजापति, जम्मूलाल साहू,मूलचंद लहरें आदि युवा उपस्थित थे।