बिलासपुर

राउत नाच महोत्सव में यदुवंशियों ने किया शौर्य प्रदर्शन
29-Nov-2024 1:51 PM
राउत नाच महोत्सव में यदुवंशियों ने किया शौर्य प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 29 नवंबर। 
सर्व यादव समाज विकासखण्ड कोटा के तत्वावधान में कोटा पुराना थाना मैदान में 17वां राउत नाच महोत्सव आयोजित गया। जिसमें बड़ी संख्या में राउत नाच दल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शौर्य प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव रहे।  महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, प्रमोद नायक सुरेश चौहान, कुलवंत सिंह, आनंद अग्रवाल, अरूण त्रिवेदी, संजू चौहान रहे।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में फ़सल की कटाई के बाद देवउठनी एकादशी के बाद राउत दल किसानों के यहां आशीष देने घर-घर जाते हैं।
राउत नाच महोत्सव में छोटे बच्चों को यदुवंशियों की वेशभूषा में और भगवान श्रीकृष्णकी जीवंत झांकी निकाल कर नर्तक दलों भाग लिया, वहीं प्रतिवर्ष की तरह नर्तक दलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर से आमजनों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

राउत नाच में प्रथम पुरस्कार शील्ड 15000 रूपए विक्रम यादव के द्वारा परसदा, द्वितीय पुरस्कार  शील्ड 11000 रूपए भरनी जीवन मिश्रा, तृतीय पुरस्कार शील्ड 7000 रूपए  रामेश्वर यादव, चतुर्थ पुरस्कार शील्ड 5000 रूपए सांवत यादव,पंचम पुरस्कार शील्ड 3100 रूपए रामफल और प्रत्येक टीम को सांत्वना पुरस्कार 2100 रूपए दिया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व यादव समाज के  डी सी यादव रायसिंह यादव,भरत यादव,अमर सिंह यादव, हरिशंकर यादव,रहस यादव, गिरजा शंकर यादव, रामेश्वर यादव सहित यादव समाज के साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news