राजनांदगांव

विहिप-बजरंग दल कराएगा त्रिशूल दीक्षा
28-Nov-2024 3:18 PM
विहिप-बजरंग दल कराएगा त्रिशूल दीक्षा

तुमड़ीबोड़ में बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
विहिप, बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा की शपथ दिलाई जाएगी। यह  त्रिशूल दीक्षा धर्मांतरण, लव जिहाद, ए गोवंश हत्या को समाप्त करने और मठ मंदिरों की सुरक्षा के लिए और हिन्दू समाज को जागृत करने के उद्देश्य से दी जाती है। जिलेभर से हजारों चुने हुए विशेष बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का त्रिशूल दीक्षा संपन्न कराया जाना है। 

तुमडीबोड़ में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अनूप श्रीवास, बजरंगदल जिला संयोजक सुनील सेन, नगर मंत्री बाबा, सरपंच टीकम पटेल, राजा साहू सुदर्शन साहू, मनीष सार्वा, मनीष साहू, रमेश साहू, नोहर साहू,  मिलाप साहू, शुभम कन्नोजे, मनेश वर्मा, मनीष साहू, दुष्यंत साहू, तुलसी साहू, मोनू साहू, टीकम पटेल, मुकेश सिंन्हा, सौरभ सिंन्हा और हिन्दुजन भारी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित बजरंगियों ने मातृभूमि, हिंदू बहनों के साथ-साथ धर्म के तीन आधार स्तंभ गौ, गंगा और गीता की रक्षा करने और त्रिशूल दीक्षा को सफल बनाने संकल्प लिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news