धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 नवंबर। जिले में 70 एवं 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत पंजीयन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रूद्री स्थित वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड पंजीयन किया।
70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ लेने की पात्रता होगी, उक्त हितग्राही का फिर से योजनांतर्गत ई-केवायसी कराना आवश्यक होगा। हितग्राही की आयु आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा। सभी वरिष्ठ नागरिकों को संयुक्त रूप से अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप योजनान्तर्गत प्राप्त होगा, जो कि परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उनकी पात्रता के अनुसार प्रस्तावित बीमा कवर का आंशिक या पूर्ण उपयोग करने लेने के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को प्रदाय किया जाएगा। जिले के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग वाले वरिष्ठ नागरिकों (एपीएल और बीपीएल) परिवार के चाहे उनके पास राशन कार्ड हो या ना हो, केवल आधार कार्ड-आधार लिंक मोबाइल के साथ लोकसेवा केन्द्र या चॉइस सेंटर में उपस्थित होकर योजना के तहत पंजीयन कराने की अपील की गई है।
इन स्थानों पर बनेगा कार्ड
धमतरी जिले के सभी 70 व इससे अधिक आयु वाले अपने नजदीकी किसी भी उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा सिविल अस्पताल कुरूद, नगरी, बोरई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा, मगरलोड, भखारा, जिला अस्पताल धमतरी, योजना में पंजीकृत किसी भी निजी अस्पताल में बनेगा। जिले के चिन्हांकित च्वाइस सेंटर में भी आधारकार्ड व आधार लिंक मोबाइल नंबर सहित स्वयं उपस्थित होकर आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन करा सकते हैं।
सभी वर्ग के लोग होंगे पात्र
आयुष्मान वय वंदना योजना का लाभ लेने के लिए सभी वर्ग के लोग पात्र होंगे। इसके लिए बीपीएल कार्ड होना जरूरी नहीं है। एपीएल कार्ड या राशन कार्ड नहीं होने पर भी योजना में पात्र होंगे। कार्ड बनवाने के लिए इनकम की बाध्यता नहीं है। सभी लोगों का कार्ड बनेगा। 70 व 70 से अधिक उम्र के हितग्राही के पास केवल आधार कार्ड-आधार लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य है। चिन्हांकित स्थानों में जाकर या अपने नजदीक लोकसेवा केन्द्र या च्वाइस सेंटर में पंजीयन करा सकते हैं।