बस्तर

दुकान में लगी आग, काबू
28-Nov-2024 1:13 PM
दुकान में लगी आग, काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जगदलपुर, 28 नवंबर। शहर से करीब 8 किमी दूर आड़ावाल में गुरुवार की सुबह एक फैंसी दुकान में आग लग गई। आग लगने की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस आ पहुंची, वहीं घटना के तत्काल बाद दमकल की गाड़ी के साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि आड़ावाल स्थित जय गुरु फैंसी स्टोर्स के ऊपर रखे सामानों में अचानक से आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने एसडीआरएफ टीम के साथ ही दमकल की गाड़ी को सूचना दी, जहाँ 3 बड़ी गाडिय़ों को आग बुझाने के लिए भेजा गया।

आग फैलने के चलते आसपास 3 और बड़ी दुकान भी चपेट में आ सकते थे, समय रहते पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ टीम व दमकल की गाड़ी आ पहुंची, जहां एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाया गया। इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत देखी गई, लेकिन समय रहते आग को बुझाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।


अन्य पोस्ट