राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर। खैरागढ़ जिले के गंडई थाना के वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की है। इस घटना में एक युवक की मौके पर और दूसरे युवक की राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस संबंध में खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि वाहन चला रहे आरक्षक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गंडई पुलिस की एक सूमो वाहन खैरागढ़ जेल में कुछ आरोपियों को दाखिल करने के बाद मंगलवार को गंडई लौट रही थी। इसी बीच बाईक से आ रहे प्रकाश यादव (28 वर्ष) और समीर खान को वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि भीषण टक्कर के कारण प्रकाश यादव ने घटनास्थल में ही दम तोड़ दिया। जबकि घायल हालत में समीर खान को प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। वहां उपचार के दौरान समीर खान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दोनों युवक खैरागढ़ के रहने वाले हैं। पिपरिया मोड़ पर सूमो वाहन ने युवकों की बाईक को अपनी चपेट में ले लिया। खैरागढ़ पुलिस ने वाहन चला रहे चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
लगातार खैरागढ़ के मुख्य मार्ग में आए दिन हादसे हो रहे हैं।
एसपी का कहना है कि चालक के विरूद्ध धारा 106-ए के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों युवकों की मौत के मामले में पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।