बस्तर

14 चक्का ट्रक चोरी, मामला दर्ज
27-Nov-2024 10:14 PM
14 चक्का ट्रक चोरी, मामला  दर्ज

जगदलपुर, 27 नवंबर। दंतेवाड़ा जिले के बचेली में रहने वाले एक युवक के द्वारा एक सेकेंड हैंड 14 चक्का ट्रक फायनेंस के माध्यम से खरीदा था, जिसे कुछ ही महीने हुए थे, जिसे चोर चुराकर अपने साथ ले गए। इस मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाना में दर्ज किया गया है। चोरी हुए ट्रक की कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई है।

मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि संजय दास बड़े बचेली जिला दंतेवाड़ा का निवासी है। संजय द्वारा चौदह चक्का वाहन को हृदय बम्बोडा एवं हरसिमरन सिंह के द्वारा खरीदा गया था। संजय ने वाहन ट्रासंपोर्टिग का काम करने की बात बताई।

वर्ष 2023 में सेकेंड हैण्ड ट्रक 14 चक्का वाहन मालिक हृदय बम्बोडा कांकेर निवासी है। वाहन को चोला मण्डलम इन्वेस्टमेंट एण्ड फायनेंस कम्पनी लिमिटेड दिल्ली राजहरा जिला बालोद से फायनेंस कराया था, लेकिन किस्त जमा नहीं कर पाने के कारण वाहन को बेचने की बात बताई।

 27 जुलाई 2023 को वाहन स्वामी हृदय बम्बोडा से वाहन का खरीदी बिक्री करने का सौदा 19,50,000/रूपये में तय हुआ, वहीं नगद 2,50,000/ रूपये वाहन स्वामी हृदय बम्बोडा को दिया गया, करीब 15 महीने से वाहन को संजय ने एक ड्राइवर के माध्यम से इसे चला रहा था, 8 नवंबर 2024 को खराब हालत में ट्रक को बीआर कोल्ड स्टोर के बाजू में खड़ा किया था,  अचानक से ट्रक को चोर चुरा कर ले गया, ट्रक की कीमत करीबन 12 लाख रुपये बताई गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news