दुर्ग

नोटिस का नहीं पड़ा असर, कमिश्नर पहुंचे कार्रवाई करने
27-Nov-2024 3:33 PM
नोटिस का नहीं पड़ा असर, कमिश्नर पहुंचे कार्रवाई करने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 नवंबर। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा निगम अमले के साथ वार्ड नंबर पंचशील नगर के निकट मछुवारा संघ की 10 दुकानों को सील करने पहुँचे। जानकारी के मुताबिक मछुवारा संघ का टैक्स लगभग 1999 से बकाया बताया गया है। कार्रवाई के लिए कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा राजस्व विभाग,बाजार विभाग अतिक्रमण विभाग सहित लायसेंस विभाग के साथ कार्रवाई के दौरान मछुवारा संघ की दुकानों के लोगों ने कार्रवाई के डर से 26 साल पुराना दुकानों का टैक्स 10 मिनट में 4,45,280 रुपए निगम के खाते में जमा किया। कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,योगेश सूरे,संजय मिश्रा सहित राजस्व अमला मौजूद रहें।

ज्ञात हो कि नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम लगातार करदाताओं के घर-घर जाकर बकायादारों के खिलाफ एक बार फिर युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम की राजस्व विभाग सख्ती नोटिस और चेतावनी के बाद भी टैक्स जमा नहीं करने वालों पर अब सीधे कार्रवाई की जाएगी। सभी टैक्स बकायादारों द्वारा कार्रवाई से बचने के लिए अब वे मोहलत मांग रहे हैं। पूर्व में कई बार निगम की ओर से हिदायत दिए जाने व पर भी करदाताओं ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। अब निगम की टीम सीधे टैक्स नहीं देने वालों के घर,दुकानों में कार्रवाई के साथ साथ नल कनेक्शन काटने पहुंच रही है। इस वजह से कई लोग टैक्स जमा करने तत्काल निगम दफ्तर की ओर रुख कर रहे तो ज्यादातर इसके लिए न मोहलत मांगते नजर आ रह हैं। कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा सभी उप राजस्व निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक डोर टू डोर वसूली अभियान में ड्यूटी लगाई गई है। निगम कमिश्नर द्वारा बार-बार टैक्स जमा करने अपील करने के बाद भी टैक्स नहीं देने वाले पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news