गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 नवंबर। क्षेत्र के ग्राम भुरका में किसान कुटी का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि मेरे कार्य काल में हरित किसान विकास समिति के पदाधिकारियों ने ग्राम में रचनात्मक विकास एवं एकता स्थापित करने हेतु समिति गठन करने का जानकारी दिया एवं विभिन्न कार्यो को सफल संचालन हेतु भवन की मांग पर स्वीकृत कराया गया था। जो समिति एवं ग्रामवासियों के मांग के अनुरूप निर्माण होकर सुपुर्द हो रहा है। जो आने वाले भविष्य के लिए कारगर साबित होगा। श्री साहू ने प्रदेश के भाजपा सरकार के द्वारा ऑनलाईन टोकन प्रकिया से किसानों को होने वाले कठिनाईयों का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों का लगभग 90 प्रतिशत फसल कटाई होकर सुरक्षित रखने के लिए जगह आभाव के कारण खलिहानो में ही पड़े है। जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे है। क्षेत्र का हो या प्रदेश का एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है जन सेवा का जो धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा है। आज सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न प्रकार के घटनाओं से प्रदेश के जनता अपने आप को असुरक्षित मानते हुए ठगा महसूस कर रहे है। कार्यक्रम के अंत में भूमि दान करने वाली दान दाता स्व. नोहर लाल साहू की पत्नी प्रेमीन साहू का पूर्व मंत्री के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, कांग्रेस नेता चंद्रहास साहू, डामन साहू, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी साहू, ग्राम भुरका सरपंच बिसेलाल साहू, भोथीडीह सरपंच प्रकाश महेश्वरी, कुम्हारी सरपंच सरपंच सहदेव कोसरिया, उपसरपंच पवन पटेल, पूर्व जनपद सदस्य ओमप्रकाश वर्मा, हँसेंद्र साहू, संतुराम पटेल, चुम्मन साहू, टिकुराम साहू, चंद्रशेखर साहू, सतीश साहू, विजय पटेल, कमल साहेब, अशोक साहू, नकछेड़ा बान्दे, बबलू वैष्णव आदि उपस्थित थे।