सारंगढ़-बिलाईगढ़
इलेक्ट्रॉनिक मशीन के तौल से खुश है किसान
27-Nov-2024 2:28 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 27 नवंबर। जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रामपुर में ग्राम करियाटार के किसान खेमलाल साहू अपने ढाई एकड़ रकबा से उपजे 52 क्विंटल धान को मंडी में बेचकर बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मशीन से तौल किया जा रहा है, जिससे किसानों को फायदा हो रहा है। उन्होंने किसानों के एक एक दाने का वाजिब दाम देने वाले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि 14 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा।