महासमुन्द
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 नवंबर। राष्ट्रीय शालेय क्रीडा स्पर्धा के दूसरे दिन कल शहर के सभी खेल मैदानों में स्पर्धा कांटे की टक्कर से चली तथा खेल रोमांचक रहा। दूसरे दिन बड़ी संख्या में खेल प्रेमी खेल देखने पहुंचे थे और खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। कल हुए मैच में परिणाम इस प्रकार रहे। दिल्ली महाराष्ट्र में दिल्ली 14-08 से विजयी रहा। गुजरात-राजस्थान के बीच चले मैच में गुजराज 21-06 से विजयी।
इसी प्रकार गुजरात-राजस्थान में गुजरात 21-06, हरियाणा कर्नाटक में हरियाणा 0, केवीएस.पश्चिम बंगाल में केवीएस 05-01, सीआईएससीई.मणीपुर में मणीपुर 18-17, चंडीगढ़, केरल में केरल 13-03,तेलंगाना-उत्तराखंड में तेलंगाना 11-01, आंध्रप्रदेश आईबीएसएसओ में आंध्रप्रदेश 10-07, तामिलनाडू मध्यप्रदेश में तामिलनाडू 15-07, जम्मू कश्मीर-छग में छग 17-01, इसी प्रकार बालक वर्ग में उत्तराखंड राजस्थान में राजस्थान 53-05, तेंलगाना-महाराष्ट्र में तेलंगाना 19-11, दिल्ली.पश्चिम बंगाल में दिल्ली 29-24-08, सीआईएससीई। गुजरात में गुजरात 28-15, एनवीएस पुडुचेरी में एनवीएस 13-01, आंध्रप्रदेश-हरियाणा में हरियाणा 19-11, तमिलनाडु.ओडि़शा में तमिलनाडू 16-08, के वीएस-जम्मू कश्मीर में के वीएस 20-07, झारखंड छग में छग 22-11, पंजाब. डब्ल्यूएसओसीबीएसई में पंजाब 21-01, महाराष्ट्र-बिहार में बिहार 14-06, उत्तरप्रदेश कर्नाटक में कर्नाटक 19-11, राजस्थान-झारखंड में राजस्थान 16-00 विजयी रहा।
ज्ञात हो कि 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का महासमुंद में 25 नवंबर को रंगारंग शुभारम्भ हुआ।
इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों से 796 खिलाड़ी भाग लें रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, यातायात व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ज्यूरी मेंबर प्रतिदिन सायंकाल आयोजन की समीक्षा करेगी। विदित है कि प्रतियोगिता में 30 राज्यों से कुल 796 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में हैण्डबॉल खेल शामिल किए गए है। जिसमें 14 वर्ष के 404 बालक एवं 392 बालिका भाग लेंगे। साथ ही 30 राज्यों से 127 कोच व मैनेजर तथा जिले के 125 अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे।