बिलासपुर

निर्वाचन आयुक्त ने नगरीय चुनावों की तैयारी पर ली बैठक, समन्वय और सहयोग का दिया निर्देश
27-Nov-2024 2:11 PM
निर्वाचन आयुक्त ने नगरीय चुनावों की तैयारी पर ली बैठक, समन्वय और सहयोग का दिया निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 नवंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने मंथन सभाकक्ष में संभाग के कलेक्टर और एसपी की बैठक लेकर स्थानीय निकाय चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रशासनिक और कानून व्यवस्था की दृष्टि से अब तक की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। 

इस बैठक में संभागायुक्त महादेव कावरे, निर्वाचन आयोग में पुलिस के नोडल अधिकारी ओपी पाल, निर्वाचन आयोग के सचिव सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की स्थिति और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य तैयारियों की समीक्षा की गई। चुनाव के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान संभावित चुनौतियों और समस्याओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने, मतदाता जागरूकता बढ़ाने और मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा उपायों और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए, मतदान केंद्रों पर सुविधाओं, कर्मचारियों की तैनाती और निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा की गई ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी संबंधित अधिकारियों के बीच समन्वय और सहयोग बना रहे ताकि चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो सके।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news