बिलासपुर

घुमावदार भनवारटंक में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 200 मीटर तक रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त
27-Nov-2024 1:39 PM
घुमावदार भनवारटंक में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 200 मीटर तक रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 नवंबर।
खोंगसरा-भनवारटंक के बीच मंगलवार सुबह कोयले से लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मालगाड़ी के 22 वैगन पटरी से उतर गए, जिससे करीब 200 मीटर तक रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और ओएचई (तार) भी टूटकर गिर गया। इस कारण अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। कटनी रूट की करीब दो दर्जन ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

कोरबा से कोयला लोड कर यह मालगाड़ी राजस्थान के एक पावर प्लांट के लिए रवाना हुई थी। खोंगसरा-भनवारटंक के बीच घुमावदार पहाड़ी मोड़ पर मंगलवार सुबह करीब 11:11 बजे यह दुर्घटना हुई। 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही यह मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई।

मालगाड़ी में कुल 116 वैगन थे, जिनमें प्रत्येक वैगन में लगभग 90 टन कोयला लोड था। इस प्रकार पूरी ट्रेन 10,440 टन कोयला लेकर जा रही थी। घुमावदार पहाड़ी क्षेत्र होने के बावजूद धीमी गति से चल रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच के लिए एक टीम गठित करने का निर्णय लिया है। बुधवार को एसईसीआर द्वारा टीम का गठन किया जा सकता है, जो यह पता लगाएगी कि दुर्घटना का कारण क्या था। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बिलासपुर, रायगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया समेत प्रमुख स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित की। हेल्पलाइन नंबर 9752441105 और 1072 भी जारी किए गए।

रद्द ट्रेनें ये थीं- 26 नवंबर को चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस, 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस,18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-रायपुर मेमू, 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू और शहडोल-बिलासपुर मेमू

रास्ते में समाप्त हुई ट्रेनें- कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन में समाप्त हुई। शहडोल-बिलासपुर मेमू पेंडारोड स्टेशन में समाप्त हुई। 27 नवंबर को बिलासपुर-कटनी मेमू शहडोल स्टेशन से प्रारंभ की गई है।

बिलासपुर स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनें रद्द होने और लेट होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
 


अन्य पोस्ट